Indian Cricket Team, ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत को पछाड़कर ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर काबिज हो गई है. हालांकि, भारतीय टीम का वनडे और टी20 रैंकिंग्स में दबदबा बरकरार है. आईसीसी वनडे और टी20 रैंकिंग्स में टीम इंडिया टॉप पर बनी हुई है, लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में कंगारूओं ने भारत को बड़ा झटका दिया है.


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में कितना हुआ बदलाव?


आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में ऑस्ट्रेलिया 124 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज हो गया है. भारतीय टीम 120 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर है. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 रेटिंग प्वॉइंट्स का फासला है. जबकि इंग्लैंड क्रिकेट टीम 105 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद तीसरे नंबर पर काबिज है. साउथ अफ्रीका 103 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. इन टॉप-4 टीमों के अलावा बाकी बचे टीमों की रेटिंग प्वॉइंट्स 100 से कम है. दरअसल, भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2020-21 टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था, लेकिन अब इस टेस्ट सीरीज को रैंकिंग्स के हटा दिया गया है. लिहाजा, भारतीय टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा.





 


वनडे और टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का जलवा बरकरार


हालांकि, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है कि टीम इंडिया आईसीसी वनडे और टी20 फॉर्मेट में टॉप पर बना हुआ है. इन दोनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की बादशाहत बरकरार है. पिछले दिनों आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया वनडे फॉर्मेट में टॉप पर बनी हुई है. 


ये भी पढ़ें-


Watch: भुवी के अंतिम गेंद पर खुशी से झूम उठीं काव्या मारन, इंटरनेट पर छाया जश्न का नजारा!


SRH vs RR: भुवनेश्वर ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर को लेकर क्या बनाया था प्लान? जीत के बाद हुआ खुलासा