Glenn Maxwell Corona Positive: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) कोरोना वायरस (CoronaVirus) से संक्रमित हो गए हैं. मैक्सवेल बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) टीम के कप्तान हैं. मैक्सवेल के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि मेलबर्न स्टार्स ने की. मैक्सवेल का रैपिड एंटीजन टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मैक्सवेल से पहले मेलबर्न स्टार्स के 12 खिलाड़ी और 8 स्टाफ भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. मेलबर्न स्टार्स को अपने पिछले कुछ मैचों में टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर उतरना पड़ा. 


हालांकि स्टार्स के लिए राहत की खबर ये है कि एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस और नाथन कूल्टर-नाइल सहित लगभग 10 खिलाड़ी 7 दिनों का आइसोलेशन पीरियड खत्म करने वाले हैं और वे अगले मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. मेलबर्न र्स्टार्स को सोमवार को खेले गए मैच में स्थानीय खिलाड़ियों को उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा था. उसे इस मैच में 5 विकेट से हार मिली थी.






पिछले दो मैच हारने के बाद मेलबर्न स्टार्स बीबीएल की अंक तालिका में आखिरी से दूसरे स्थान पर है. हालांकि, शुक्रवार को एडिलेड ओवल में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर वह हार के सिलसिले को तोड़ना चाहिए. इस मुकाबले में मैक्सवेल के खेलने की संभावना नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Ban vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में वो कर दिखाया जो भारत और पाकिस्तान की टीमें भी नहीं कर पाईं


Ban vs NZ: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड में वो कर दिखाया जो भारत और पाकिस्तान की टीमें भी नहीं कर पाईं