Cameron Green News: मुंबई इंडियंस की बढ़ी मुश्किलें, 17.5 करोड़ वाले कैमरून ग्रीन की होगी सर्जरी, जानिए कब होंगे उपलब्ध
Cameron Green News: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. अब उन्हें इस चोट के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ेगा.
Cameron Green News: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी थी. ग्रीन की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इससे निजात पाने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ेगा. ग्रीन की उंगली में फैक्चर हुआ है. वहीं भारत के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में उनकी उपलब्धता पर सलाव बना हुआ है. उनकी यह चोट सिर्फ ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि आईपीएल फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. हाल ही में हुए मिनी ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 17.5 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था.
ग्रीन अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं. cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरून ग्रीन ने विशेषज्ञ से परामर्श किया था, जिसने उन्हें सर्जरी की सलाह दी है. ग्रीन पहली पारी में बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल हुए थे. उन्हें अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया की बॉउंसर ने चोटिल किया था, इसके बाद भी उन्होंने तीसरे दिन बल्लेबाज़ की और अर्धशतक लगाया था.
बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में स्टार्क होंगे बाहर
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क भी अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे. उनके बाएं हाथ की बीच की उंगली में चोट लगी थी. स्टार्क की चोट को लेकर कहा जा रहा है कि वो भारत में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ की शुरुआत 9 फरवरी से होगी.
अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद स्टार्क ने अपनी चोट को लेकर कहा, “भारत का अगला बड़ा दौरा है और हम देखेंगे कि इसके साथ समय सीमा कहां है. यह मेरा गेंदबाजी वाला हाथ है इसलिए मुझे ज़्यादा सावधान रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि यह अच्छी तरह से ठीक हो.”
ये भी पढ़ें...