IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) को 17.5 करोड़ रुपए की भारी कीमत में खरीदा था. लेकिन आईपीएल से पहले ही मुंबई के लिए बुरी खबर सामने आई थी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ग्रीन चोटिल हो गए थे. अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनिरक नॉर्किया की तेज़-तर्रार बाउंसर से ग्रीन की उंगली में चोट लग गई थी. इसके बाद पता चला था कि उनकी उंगली में फैक्चर है और खबरें आने लगी थीं कि वो आईपीएल का 16वां सीज़न नहीं खेल पाएंगे. हालांकि, अब मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
16वें सीज़न के लिए उपलब्ध रहेंगे कैमरून ग्रीन
अब मुंबई के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टाम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीन आईपीएल 2023 के पूरे सीज़न में मुंबई इंडियंस के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वो 13 अप्रैल तक गेंदबाज़ी नहीं कर पाएंगे. ऐसे में गेंदबाज़ी न करना टीम के लिए एक दिक्कत साबित हो सकती है, क्योंकि ग्रीन को टी20 में बतौर गेंदबाज़ के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे.
ग्रीन के अलावा ये तेज़ गेंदबाज़ भी करेगा वापसी
मुंबई के लिए ग्रीन के अलावा इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर भी इस साल वापसी करते हुए दिखाई देंगे. आर्चर को मुंबई ने मेगा ऑक्शन 2022 में 8 करोड़ की कीमत में खरीदा था, लेकिन वो पूरे सीज़न अपनी चोट के चलते नहीं खेल पाए थे. अब वो पूरी तरह फिट हो गए हैं और जनवरी में अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में आईपीएल 2023 में भी उनकी वापसी तय है. गौरतलब है कि जोफ्रा आर्चर ने खुद ट्वीट पर अपनी वापसी की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें...