श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर एश्टन टर्नर उंगली में चोट की वजह से लगभग छह सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे. टर्नर को ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टूर्नामेंट मार्श कप के दौरान दाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है.


ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 27 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. श्रीलंका के खिलाफ इस टी-20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भिड़ेगी.


ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 सीरीज 3 नवंबर से 8 नवंबर के बीच खेला जाएगा जबकि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होगी.


ऐसे में टर्नर इन दोनों देशों के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर हो सकते हैं.

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई के लिए टर्नर ने शानदार प्रदर्शन किया था. टर्नर भारत के खिलाफ मोहली वनडे में 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेल कर अपनी छाप छोड़ी थी. टर्नर की सबसे बड़ी ताकत निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए तेजी से रन बनाने की झमता है.


इसके अलावा मार्श कप में भी टर्नर ने शानदार शुरुआत किया. विक्टोरिया के खिलाफ टर्नर ने बेहतरीन 49 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी. टर्नर की इस पारी की मदद से वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने विक्टोरिया को 125 रन से हराया था.