बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, यह धाकड़ ऑलराउंडर हुआ बाहर!
Border-Gavaskar Trophy 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के रूप में लगा.
Cameron Green Injury And Surgery: भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून (Cameron Green) ग्रीन सर्जरी के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्रीन की सर्जरी को लेकर अपडेट जारी किया गया. ग्रीन को स्ट्रेस फ्रैक्चर की समस्या है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रीन को पहली बार स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं हुआ, बल्कि वह पांचवीं बार इस परेशानी में पड़े हैं. स्ट्रेस फ्रैक्चर से ग्रीन का पुराना नाता रहा है. ग्रीन का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका साबित होगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया गया कि इस हफ्ते ग्रीन स्ट्रेस फ्रैक्चर के लिए सर्जरी करवाएंगे. रिकवरी का वक्त करीब 6 महीने का हो सकता है. इस तरह से ग्रीन का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बाहर होना तय हो जाता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 22 नवंबर से होगी. ऐसे में ग्रीन का खेल पाना लगभग असंभव दिख रहा है.
सर्जरी के चलते ग्रीन सिर्फ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ही नहीं बल्कि कई और सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी ग्रीन को बाहर बैठना पड़ सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सर्जरी के कितने वक्त बाद ग्रीन क्रिकेट के फील्ड पर वापसी करते हैं.
View this post on Instagram
अब तक ऐसा रहा ग्रीन का करियर
ग्रीन ने अब तक अपने करियर में 28 टेस्ट, 28 वनडे और 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 1377 रन बना लिए और 35 विकेट चटका लिए. इसके अलावा वनडे में ग्रीन ने 626 रन बनाए लिए और 20 विकेट अपने नाम कर लिए. बाकी टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 263 रन स्कोर कर लिए और 12 विकेट अपने नाम कर लिए.
ये भी पढ़ें...