INDW vs AUSW: एलिस पेरी ने ज़ाहिर की 400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की ख्वाहिश, 300वें मुकाबले से सिर्फ एक कदम दूर
Ellyse Perry: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंर एलिस पेरी ने अपनी इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो 400 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलना चाहती हैं.
Ellyse Perry, INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने अपनी ख्वाहिश ज़ाहिर करते हुए कहा कि वो 400 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलना चाहती हैं. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर मौजूद है, जहां वो मेज़बान के साथ टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज़ खेल रही है. पहला टी20 खेला जा चुका है और दूसरा 07 जनवरी को खेला जाएगा, जो एलिस पेरी का 300वां अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला हो सकता है.
400 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने की इच्छा रखने वाली एलिस पेरी अगर भारत के खिलाफ दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहती हैं, तो वो अपना 300वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगी. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अब तक 299 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. पेरी महिला क्रिकेट में सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी हैं. इस लिस्ट में भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज 333 मैचों के साथ अव्वल नंबर पर हैं लिस्ट में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 309 मुकाबलों के साथ पूर्व भारतीय कप्तान के बाद मौजूद हैं.
वहीं एलिस पेरी अगर भारत के खिलाफ दूसरा टी20 खेलती हैं, तो पहली 300 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली पहली महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन जाएंगी.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंर ने भारत के खिलाफ दूसरे टी20 से पहले 400 इंटरनेशनल मैचों को लेकर कहा, "अगले कुछ वक़्त के लिए जो भी होगा, मैं उसके लिए तैयार हूं. मैं अभी भी इस ग्रुप का हिस्सा बनना पसंद कर रही हूं और मुझे लगता है कि मैं उसी फेज में हूं, जिस मोमेंट में मैं अभी हूं, तो मैं 400 मैच खेलना पसंद करूंगी.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
एलिस ऑस्ट्रेलिया की उन महिला क्रिकेटर्स में शुमार हैं, जो तीनों फॉर्मेट खेलती हैं. उन्होंन अब तक अपने करियर में 12 टेस्ट, 141 वनडे और 146 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 925 रन बनाए और 38 विकेट चटकाए. इसके अलावा वनडे में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 3852 रन बनाए और 162 विकेट अपने नाम किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल में पेरी ने 1774 रन स्कोर किए और 123 विकेट चटका लिए हैं.
ये भी पढ़ें...