AUS vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार आलराउंडर बाहर
WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के प्रमुख आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.
Marcus Stoinis Ruled Out from WI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. स्टोइनिस सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज से साइन स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं वह फिलहाल इसी से उबरने की कोशिश कर रहै हैं. इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.
चोट के कारण बाहर हुए स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझ रहे हैं. इसी कारण वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले स्टोइनिस के इस चोट ने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में चिंता पैदा कर दी है. आपको बता दें कि स्टोइनिस बुधवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज के लिए गोल्ड कोस्ट नहीं गए हैं. इससे पहले अपनी चोट के कारण स्टोइनिस भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. स्टोइनिस अपनी साइड स्ट्रेन की समस्या से 2019 वर्ल्ड कप के बाद से जूझ रहे हैं. हालांकि वह बीच में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए नजर आए थे. पर वह लगातार मैच नहीं खेल पा रहे हैं.
वॉर्नर, स्टार्क और मिचेल मार्थ की होगी वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर, स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आलराउंडर मिचेल मार्श की वापसी हुई है. दरअसल, हाल ही में भारत के खिलाफ खत्म हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया था. वहीं मिचेल स्टार्क, और मिचेल मार्थ चोट से जूझ रहे थे.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जोश हेज़लवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम ज़म्पा.
यह भी पढ़ें:
IND Vs SA: तीसरे टी20 मुकाबले से केएल राहुल को दिया गया आराम, ऋषभ पंत संभालेंगे ओपनिंग का जिम्मा