ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ में हार के लिए बल्लेबाज़ों को ठहराया दोषी, जानिए क्या कहा
मोइसेस हेनरिक्स ने कहा, "बल्लेबाजों पर दोष जाएगा. क्योंकि हम लोग बेहतर स्कोर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को मदद मिले. मैं भी रन नहीं बना पा रहा. यह ऐसा है जहां मुझे भी सुधार करने की जरूरत है."
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइसेस हेनरिक्स (Moises Henriques) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले तीन मैचों में हार के लिए बल्लेबाज़ों को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीमित ओवरों की सीरीज में टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है. बता दें कि वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाई है.
हेनरिक्स ने कहा, "बल्लेबाजों पर दोष जाएगा. क्योंकि हम लोग बेहतर स्कोर नहीं कर पा रहे हैं, जिससे गेंदबाजों को मदद मिले. मैं भी रन नहीं बना पा रहा हूं. यह ऐसा है जहां मुझे भी सुधार करने की जरूरत है और यह देखना है कि हम उन पर किस तरह दबाव बढ़ाएं."
उन्होंने आगे कहा, "विंडीज के पास बाउंड्री रोकने के मामले काफी डिफेंसिव गेंदबाज हैं. उनकी तुल्ना में हमारे गेंदबाज थोड़े आक्रमक हैं. विंडीज के गेंदबाज डिफेंस के बजाए विकेट लेने में थोड़े ज्यादा क्रिएटिव हैं."
सीरीज़ में बेहद खराब रहा है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का प्रदर्शन
इस सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 13.33 की औसत से 40 रन बनाए हैं. वहीं डैनियल क्रिस्टियन के बल्ले से 10.00 की औसत से सिर्फ 20 रन निकले हैं. इसके अलावा मोइसेस हेनरिक्स खुद 22.67 की औसत से सिर्फ 68 रन बना सके हैं.
पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की हार ने सभी को किया था हैरान
इस सीरीज़ के पहले टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीती हुई बाज़ी हार गई थी. दरअसल, वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले खेलते हुए 145 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय चार विकेट के नुकसान पर सिर्फ 12 ही ओवर में स्कोर 100 के पार कर दिया था, लेकिन अंत में सिर्फ 19 रनों के अंतराल पर उसके छह विकेट गिर गए.
वेस्टइंडीज से मिले 146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 16 ओवर ही बल्लेबाज़ी कर सकी थी. दरअसल, इस मैच में पूरी टीम 16 ओवर में सिर्फ 127 रन ही बना सकी थी.