वेतन कटौती को लेकर विवादों में घिरा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, स्टार खिलाड़ी ने उठाए बेहद गंभीर सवाल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बाकी बचे हुए वित्तिय वर्ष के लिए अपने 80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती का फैसला किया है.
कोरोना वायरस की वजह क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. क्रिकेट मैचों के रद्द होने की वजह से कई देशों के खेल से जुड़े हुए बोर्ड घाटे का सामना कर रहे हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में अपने 80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती का एलान किया था. ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने इस कटौती पर हैरानी जाहिर की है.
उस्मान ख्वाजा को हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया है. ख्वाजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा, ''मैं बोर्ड के वित्तिय कुप्रंबधन से हैरान हूं. मैं जानता हूं कि हमारी रेवेन्यू संबंधी उम्मीदें अभी भी ऊंची हैं और मुझे लगता है कि वो काफी हद तक भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में क्या होने वाला है, इसके बारे में सोच रहे हैं."
उन्होंने कहा, "यह थोड़ा दुविधापूर्ण है. मेरे पास वित्तीय जानकारी नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह कैश फ्लो की समस्या है." क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 27 अप्रैल से अपने 80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती का एलान किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस फैसला का असल इस साल होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप की तैयारियों पर भी पड़ सकता है.
हालांकि ख्वाजा ने उम्मीद जाहिर की है कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में दोबारा वापसी करने में कामयाब होंगे. ख्वाजा को लगता है कि वह वापसी करेंगे जैसे उन्होंने 2014 में की थी. ख्वाजा ने कहा, "घमंड से नहीं बोल रहा, लेकिन मुझे अभी भी लगता है कि मैं देश के शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल हूं."
वर्ल्ड कप पर लगा सवालिया निशान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वेतन कटौती के फैसले की वजह से इस साल होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियां प्रभावित हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप खेला जाना है. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फैसला किया है कि वह अगस्त तक हालात के सुधरने का इंतजार करेगा.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का फैसला, अगले साल जनवरी में खेली जाएगी इंग्लैंड के साथ रद्द हुई टेस्ट सीरीज