Steve Smith Test Batting Average: स्टीव स्मिथ मौजूदा वक़्त में टेस्ट क्रिकेट के महान बैटर्स में से एक हैं. स्मिथ वो बैटर हैं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में आउट करना हर किसी बॉलर के बस की बात नहीं है. अपने शानदार फुट मूवमेंट से स्मिथ बॉलर को परेशान कर देते हैं. इसके अलावा स्मिथ के अंदर एक खास काबीलियत और है कि आप उन्हें किसी भी नंबर पर बैटिंग के लिए उतार दीजिए वो आपको परफॉर्म करके देंगे.


डेविड वॉर्नर के टेस्ट संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं. इससे पहले वो नंबर पर चार पर खेलते थे. हालांकि उन्होंने नंबर तीन और पांच पर भी काफी बैटिंग की है. तो इन दिनों ओपनिंग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे स्मिथ ने शुरुआती दो मैचों में ही बता दिया कि वो आसानी से ओपन कर सकते हैं. 2 टेस्ट के बाद ओपनिंग पर स्मिथ का औसत 60 का है.


इसके अलावा नंबर तीन पर बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 67.07 की औसत से रन बनाए हैं. आगे बढ़ते हुए देखें तो नंबर चार पर स्मिथ ने 61.50 रन स्कोर किए हैं, जहां उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा बैटिंग की है. फिर नंबर पांच पर स्मिथ ने 57.18 और नंबर सात पर 60.50 की औसत से रन बनाए हैं. इन आंकड़ों को देख आपको भी यकीन हो गया होगा कि स्मिथ को आप बेझिझक किसी भी पोज़ीशन पर बैटिंग के लिए उतार सकते हैं.


अब तक ऐसा रहा टेस्ट करियर 


जुलाई, 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्टीव स्मिथ ने अब तक 107 रेड बॉल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 191 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.03 की औसत से 9634 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 32 शतक और 41 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 239 रनों का रहा है. अब तक स्मिथ 1056 चौके और 54 छक्के लगा चुके हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया को झटका, रवींद्र जडेजा को लेकर मिली बुरी खबर!