(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: सिर्फ दो घंटे में ऑलआउट हुई दुनिया की नंबर वन टीम, जानें नागपुर में ऑस्ट्रेलिया की हार के बड़े कारण
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीता. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रनों से हराया.
Nagpur Test: नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बेहद बुरी गत की. यहां टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया टीम की ऐसी हालत हुई कि अपनी दूसरी पारी में उसके बल्लेबाज दो घंटे भी पिच पर नहीं टिक सके. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 91 रन पर सिमट गई. वैसे, पहली पारी में भी ऑस्ट्रेलिया कुछ खास नहीं कर पाई थी. वो महज 177 रन ही बना सकी थी, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन जड़े थे. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के गेंद और बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहने के 5 बड़े कारण क्या रहे? यहां जानें...
1. टर्निंग विकेट: नागपुर की पिच पूरी तरह से स्पिनर्स की मददगार रही. यहां पहले दिन से ही गेंदबाजों को टर्न मिल रहा था. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन को ज्यादा अच्छे से नहीं खेल पाते हैं, जबकि भारतीय खिलाड़ी स्पिन के खिलाफ खेलने में माहिर रहे हैं. भारतीय उपमहाद्वीप के अलावा अन्य कहीं भी इस तरह की स्पिन ट्रैक वाली पिचें नहीं मिलती है, यह भी कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस तरह की पिच पर खेलने के आदी नहीं हैं.
2. बाएं हाथ के बल्लेबाजों को हुई ज्यादा मुश्किल: नागपुर की पिच में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के ऑफ स्टंप के सामने वाले हिस्से को सूखा रखा गया था, इससे बाएं हाथ के बल्लेबाजों को थोड़ी मुश्किल नजर आई. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हमने देखा कि दाएं हाथ के तीन बल्लेबाजों ने ही पिच पर सबसे ज्यादा वक्त गुजारा, बाकी बाएं हाथ के सभी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया के टॉप-5 में तीन बल्लेबाज बाएं हाथ के रहे.
3. पैट कमिंस की एक गलती: नागपुर की पिच पर पैट कमिंस को तीन विशेषज्ञ स्पिनर खिलाने की जरूरत थी. यहां ऑस्ट्रेलिया ने केवल दो स्पिनर खिलाए. यहां एश्टन एगर की कमी खली. इस टेस्ट में गिरे 30 विकटों में से 24 विकेट स्पिनर्स ही लेकर गए. भारत ने यहां अपने तीन स्पिनर उतारे थे.
4. नैथन ल्योन नहीं चले: ऑस्ट्रेलिया की ओर से टोड मर्फी ने भारत की पहली पारी में 7 विकेट चटकाए लेकिन उनके अलावा अन्य कोई कंगारु गेंदबाज नहीं चल सका. दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन स्पिन ट्रैक पर पूरी तरह फ्लॉप रहे. वह केवल एक विकेट हासिल कर सके.
5. दबाव नहीं झेल पाए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज: भारतीय टीम को जब पहली पारी के आधार पर 223 रन की विशाल बढ़त मिल गई तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दबाव में आ गए. वह दबाव नहीं झेल पाए और बैक टू बैक पवेलियन लौटने लगे. यही कारण रहा कि दो घंटे के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिमट गई.
यह भी पढ़ें...