AUS vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से केन रिचर्डसन भी हुए बाहर, चार तेज गेंदबाजों के चोटिल होन के बाद ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की Playing 11
AUS vs SL ODI Series ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
Kane Richardson: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन (Kane Richardson) हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. बता दें उनसे पहले मिचेल स्टार्क, शीन एबॉट और मिचेल मार्श भी चोट के चलते बाहर हो चुके हैं.
केन रिचर्डसन को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी थी. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच गंवा दिया था हालांकि कप्तान एरोन फिंच के नेतृत्व में कंगारू टीम शुरुआती दो मुकाबले जीतकर ही सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी थी.
रिचर्डसन समेत चार तेज गेंदबाजों के चोटिल होने के बाद पैट कमिंस को स्क्वाड में शामिल किया गया है. वह IPL के दौरान लगी चोट से उबर चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में वह दिखाई देंगे. श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है. इसमें पैट कमिंस शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, जाय रिचर्डसन, जोश हेजलवुड.
यह भी पढ़ें..
Watch: फुटबॉल मैच में चल गए लात-घूंसे, वायरल हो रहा भारत-अफगान मुकाबले का यह वीडियो