Amy Jones Piepa Cleary Engaged: इंग्लैंड की विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया की बॉलर से हुआ प्यार, दोनों ने की सगाई
Amy Jones Piepa Cleary Engaged: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीपा क्लेरी और इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स ने सगाई कर ली है. इन दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर जानकारी दी.
![Amy Jones Piepa Cleary Engaged: इंग्लैंड की विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया की बॉलर से हुआ प्यार, दोनों ने की सगाई australian bowler piepa cleary engaged with england wicket keeper amy jones Amy Jones Piepa Cleary Engaged: इंग्लैंड की विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया की बॉलर से हुआ प्यार, दोनों ने की सगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/731aaf4ffb3a0ae3c3dad4e8a6d6ef251721818621877344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amy Jones Piepa Cleary Engaged: इंग्लैंड की विकेटकीपर बैटर एमी जोन्स और ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पीपा क्लेरी ने सगाई कर ली है. ये दोनों काफी वक्त से एक दूसरे को चाहती थीं और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. अब सगाई का भी फैसला कर लिया. क्लेरी और जोन्स महिला क्रिकेटर हैं. इन दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए सगाई की जानकारी फैंस को दी. एमी और क्लेरी ने सगाई के कार्यक्रम में बहुत ही कम लोगों को इनवाइट किया था.
क्लेरी और एमी की पहली मुलाकात वीमेंस विग बैश लीग के दौरान हुई थी. वे दोनों पर्थ स्कोचर्स के लिए खेल रही थीं. इसके बाद दोनों दोस्त बन गईं. इन दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और दोनों ने अब सगाई कर ली है. एमी और क्लेरी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. इस पर फैंस ने बधाई दी है.
जोन्स ने इंग्लैंड के लिए 2019 में टेस्ट डेब्यू मैच खेला था. इसके बाद वे वनडे और टेस्ट टीम का हिस्सा रहीं हैं. उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 116 रन बनाए हैं. वे 91 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इस दौरान 1951 रन बनाए हैं. एमी का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 94 रन रहा है. वे 107 टी20 मैच भी खेल चुकी हैं. इस दौरान 1515 रन बनाए हैं. एमी ने 2013 में वनडे डेब्यू किया था.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन शट ने जेस होलियोक से लंबी दोस्ती के बाद शादी कर ली थी. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जीसा जोनासेन ने साराह वीयर्न से शादी की थी. इंग्लैंड की तेज गेंदबाज नतालिया सीवर ने कैथरीन ब्रंट से शादी कर ली थी.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान को पटकने वाली USA क्रिकेट टीम पर मंडरा रहा बैन का खतरा, एक्शन मोड में ICC
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)