Shane Warne Birth Anniversary: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं. शेन वॉर्न इन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. वॉर्न की आज (13 सितंबर) बर्थ एनिवर्सरी है. वॉर्न टेस्ट फॉर्मेट में 700 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं. वहीं वनडे फॉर्मेट में 293 विकेट झटक चुके हैं. वॉर्न अपने करियर के दौरान बहुत चर्चित रहे. वॉर्न की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी एक कैप 5 करोड़ रुपये में बिकी थी.
दरअसल साल 2022 के जनवरी महीने में ऑस्ट्रेलिया भीषण आग दुर्घटना का सामना करना रहा था. ऐसे में वॉर्न अपने देश की मदद के लिए आगे आए. उन्होंने पीड़ितों की मदद के लिए अपनी बैगी ग्रीन कैप को नीलाम कर दिया. उनकी कैप नीलामी में करीब 5 करोड़ रुपये में बिकी. वॉर्न ने नीलामी की पूरी राशि आग पीड़ितों की मदद के लिए दे दी. अहम बात यह है कि इससे पहले पूर्व महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमेन की कैप 3 करोड़ 6 लाख रुपये में बिकी थी. यह जनवरी 2003 में नीलाम की गई थी.
गौरतलब है कि वॉर्न ने 145 टेस्ट मैचों में 708 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 10 बार 10-10 विकेट लिए. वॉर्न ने 194 वनडे मैचों में 293 विकेट लिए. उनका वनडे फॉर्मेट में बेस्ट परफॉर्मेंस 33 रन देकर 5 विकेट हैं. वे घरेलू मैचों में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वॉर्न ने लिस्ट ए में 473 विकेट लिए हैं. जबकि फर्स्ट क्लास मैचों 1319 विकेट हासिल कर चुके हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. वॉर्न राजस्थान रॉयल्स का अहम हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Team India Squad: ईशान से सैमसन तक, इन स्टार बल्लेबाजों का विश्व कप टीम से कटा पत्ता