Spencer Johnson Conceded Just 1 Run In 20 Balls: इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग के मौजूदा सीजन में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की रफ्तार का कमाल देखने को मिला. ओवल इनविंसिबल और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के बीच खेले गए इस सीजन के 13वें मुकाबले में स्पेंसर ने अपनी 20 गेंदों में से 19 गेंद डॉट फेंकी. वहीं उन्होंने 3 विकेट भी हासिल किए. स्पेंसर को कुछ समय पहले ही ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में शामिल किया गया है.
स्पेंसर जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में अपनी रफ्तार और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब उन्होंने द हंड्रेड 2023 के इस मुकाबले में 20 गेंदों में सिर्फ 1 रन देते हुए फिर से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. स्पेंसर के सामने जॉस बटलर और फिल सॉल्ट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने इन सभी को अपनी रफ्तार के जरिए चकमा देने के साथ रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने हाल में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित की अपनी टीम में स्पेंसर जॉनसन को शामिल किया है. जॉनसन ने अब तक 4 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में खेला है जिसमें उन्होंने 20 विकेट हासिल किए हैं. स्पेंसर को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
साउथ अफ्रीका दौरे पर मिचल मार्श करेंगे टी20 टीम की कप्तानी
वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को साउथ अफ्रीका के दौरे पर 5 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने हैं और इसके बाद उन्हें भारत का दौरा करना है. अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मिचल मार्श को ऑस्ट्रेलियाई टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. इस सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से होगी और सभी मुकाबले डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले जायेंगे.
ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए
मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबॉट, जेसन बेहरनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा.
यह भी पढ़ें...