T20 WC 2022: अफगानिस्तान के खिलाफ अहम मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगे तीन बड़े झटके, चोट की गिरफ्त में आए ये खिलाड़ी
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी समस्या आ गई है. टीम में मौजूद तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसमें कप्तान एरॉन फिंच भी शामिल हैं.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में 5 प्वाइंट्स के साथ नंबर तीन पर मौजूद है. आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 42 रनों से जीत हासिल की थी. लेकिन इसी मैच टीम को कप्तान एरॉन फिंच, ऑलराउंडर टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन बड़े झटके लगे. तीनों खिलाड़ी इस मैच में चोटिल हो गए थे. इस मैच में फिंच ने 44 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली.
दोनों ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड आयरलैंड की पारी के दौरान मैदान पर वापस नहीं आए. तीनों ही खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा. बुधवार को फिंच ने फिटनेस स्टाफ और चयन अध्यक्ष जॉर्ड बेली की निगरानी में एक फिटनेस टेस्ट किया, जिसमें वो कई जिसमें उन्होंने अपनी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेच की एक सीरीज़ की.
हैमस्ट्रिंग से है पुराना नाता
आयरलैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद फिंच ने कहा, “मुझे लगता है थोड़ी हैमी ट्विंज है. इसके साथ मेरा पुराना नाता रहा है, देखते हैं यह कैसा रहता है. यह इस समय बहुत बुरा नहीं लगता है लेकिन आम तौर पर रातभर में ये काफी स्टिफ हो जाता है. हम स्कैन कराएंगे और पूरे नतीजे हासिल करेंगे. मैं अफगानिस्तान के खिलाफ अगला मैच खेलने की उम्मीद कर रहा हूं.”
कौन संभालेगा फिंच की ज़िम्मेदारी?
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अगर फिंच नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड टीम की कप्तानी संभालेंगे. आयरलैंड के खिलाफ मैच में भी फिंच के बाद वेड ने ही टीम की कप्तानी संभाली थी. वहीं, अफगानिस्ता के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम मौजूद ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन उनकी जगह ओपनिंग पर आ सकते हैं.
मैच जीतना ज़रूरी
गौरलतब है ऑस्ट्रेलिया और आफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच 4 नवंबर, शुक्रवार को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया निगेटिव रन रेट (-0.304) के साथ प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
T20 WC 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम को लगा बड़ा झटका, फखर ज़मां हुए चोटिल
T20 World Cup 2022: गौतम गंभीर के बयान पर शाहीद अफरीदी का पलटवार, बोले- 'वो भी तो घर जाएंगे ना'