भले ही इन दिनों टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया पर इक्कीस हो. लेकिन अपने सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी टी20 क्रिकेट में खतरनाक है. इसका पता बीती रात खेले गए दो मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले से चलता है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले टी20 मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर सीरीज़ पर अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत को तीन विकेट से हराने के बाद आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने अपने विस्फोट बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल की तारीफ की है.


ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल (56) की अर्धशतकीय पारी के दम पर रविवार को यहां डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 रोमांचक मैच में भारत को तीन विकेट से हरा दिया.


इस जीत के साथ आस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


फिंच ने मैच के बाद कहा, "जब बुमराह को स्विंग को मिलती है तो रन बनाना मुश्किल होता है. लेकिन रन आउट से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली. नाथन विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. वह आईपीएल में भी लगातार अच्छा करते आ रहे हैं. मैक्सवेल ने एक ऐसी पिच पर बेहतरीन पारी खेली, जो बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी."


127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत में ही झटके लग गए थे, लेकिन उसके बाद मैक्सवेल ने ऐसी पारी खेली कि मैच भारतीय टीम के हाथ से निकल गया.