मुश्किल वक्त से गुज़र रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए विश्वकप से पहले भारत का दौरा खुशियां लेकर आया है. पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 फॉर्मेट में भारत का सफाया किया. उसके बाद पहले दोनों वनडे में भले ही मेहमान टीम के हार मिली लेकिन मैच को कांटे का बनाए रखा. जबकि अब तीसरे वनडे में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खुशखबरी है.
भारत में आकर भारत को हरा देना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी उपलब्धि है. टीम की इस जीत के बाद टीम के कप्तान एरॉन फिंच भी बेहद खुश हैं. फिंच ने कहा कि इस मैच में उनके बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया.
ऑस्टेलिया के कप्तान आरोन फिंच 300 का आंकड़ा पार करने के बाद भारतीय शीर्षक्रम को जल्दी पवेलियन भेजकर खुश थे.
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस विकेट पर 300 रन बनाना शानदार रहा. शुरूआत में विकेट लेना जरूरी था.’’
फिंच ने शतकीय पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा की तारीफ की. उन्होंने कहा,‘‘हमें पता था इस विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है. इसलिए मैं और उस्मान लंबी साझेदारी करना चाहते थे ताकि मैक्सवेल और स्टोइनिस खुलकर खेल सकें. मैं अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए काफी मेहनत कर रहा था. हमारी शुरूआत अच्छी रही.’’
फिंच ने कहा, ‘‘जंपा ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जाय रिचर्डसन ने कमाल का प्रदर्शन किया. पैट कमिंस एक बार फिर शानदार रहे.’’
मैन ऑफ द मैच उस्मान ख्वाजा पहली शतकीय पारी खेल खुश थे. उन्होंने कहा,‘‘पिछली बार मैं 98 रन पर आउट हो गया था ऐसे में दो और रन बनाना शानदार रहा. जीत से बेहतर कुछ भी नहीं, खासकर मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ. विराट ने शानदार बल्लेबाजी की. फिंच और फिर स्टोइनिस और कैरी ने दमदार बल्लेबाजी की.’’