एक्सप्लोरर
Advertisement
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं एरॉन फिंच
ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 टीम के कप्तान एरॉन फिंच को अब टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया की शॉर्टर फॉर्मेट की टीम के कप्तान एरॉन फिंच को अब टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद है. पिछले लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे इस स्टार ने कहा है कि अब वो वाइट जर्सी में भी देश के लिए योगदान देना चाहता है.
पिछले ग्रीष्मकाल में टेस्ट टीम में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी जगह गंवा चुके एरॉन फिंच ने कहा है कि वह आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं. आस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम के कप्तान फिंच को पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में टेस्ट टीम में जगह मिली थी.
फिंच ने एसईएन रेडियो से बात करते हुए लिखा, "मेरे लिए टेस्ट टीम में वापसी करना शायद सिर्फ एक अच्छी पारी की बात है. जो युवा खिलाड़ी आए और उन्होंने जो पूरे साल अच्छा किया यह अच्छी बात है. मुझे अभी भी लगता है कि मुझमें अभी भी टेस्ट में खेलने की क्षमता है."
आस्ट्रेलिया को अब पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है लेकिन इस सीरीज से पहले आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के चार मैच होने हैं. फिंच की कोशिश होगी की वह इन चार मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर टीम में वापसी की दावेदारी पेश करें.
आपको बता दें कि एरॉन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट में कुल 6000 से अधिक रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनसे बल्ले से 5 मैचों में 278 रन निकले हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion