भारत के खिलाफ इसी महीने से शुरु होने जा रही सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने वनडे टीम के बल्लेबाज़ों से सुधार के लिए कहा है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ गंवाने के बाद शॉर्टर फॉर्मेट में टीम के कप्तान फिंच चिंता में हैं.
हाल ही में घर में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के साथ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अब भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे मुकाबले में जनवरी में खेलने हैं.
फिंच ने कहा, 'हार के कारण हम सभी पर दबाव है और इसमें कोई संदेह नहीं है. हमारे लिए अगले दो महीने के अंतर उचित संतुलन तैयार करना महत्वपूर्ण है.' उन्होंने टीम को प्रदर्शन में सुधार के साथ-साथ भारत के खिलाफ सीरीज़ में बदलाव की ओर भी इशारा कर दिया.
उन्होंने कहा, 'हमारी बैटिंग बेहद खराब रही. न तो मैं खुद और ना ही मैक्सवेल, लिन, हेड अच्छा खेले. अगर हमें जीतने के बारे में सोचना है तो ग्लेन मैक्सवेल, ट्रैविस हेड, क्रिस लिन, मार्कस स्टॉनिस को अच्छा खेलना होगा. अब समय आ गया है कि हम टीम बैलेंस हासिल करें और अगले दो महीने में इसमें सुधार कर लौटें.'
स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरुन बैनक्रॉफ्ट के बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में हैं. वो उस दौरे से अब तक नहीं उबर सके और नए कोच के आने से भी टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी भारत के खिलाफ सीरीज इसलिए अहम है क्योंकि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले भारत के खिलाफ सीरीज़ तैयारियों को परखने का एक अच्छा मौका है.