IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की गेंदों को कूटना आसान या मुश्किल? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बताई दिल की बात
IND vs AUS 5th Test: 3 जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है.
Pat Cummins on Jasprit Bumrah: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी टेस्ट से पहले कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ में कसीदे पढे हैं. बुमराह अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के 30 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. अब पैट कमिंस का कहना है कि बुमराह से निजात पाना हमेशा एक मुश्किल भरा काम होता है और लंबे समय से जबरदस्त गेंदबाजी करते रहे हैं.
गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वार्ता करते हुए पैट कमिंस ने कहा, "बुमराह इस समय बहुत बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. उनका सामना करना हमेशा मुश्किल होता है. उम्मीद करता हूं कि जब तक मेरी बैटिंग आएगी तब तक वो काफी गेंदबाजी कर चुके हों, जिससे मेरे लिए बैटिंग आसान हो सकती है. मगर वो काफी बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं. मैंने दुनिया भर में अलग-अलग फॉर्मेट में खेलते हुए उनका सामना किया है और उनका सामना हमेशा मुश्किल भरा काम होता है." इसके अलावा कमिंस ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि पिछले मैच में जब-जब बुमराह गेंदबाजी करने आए, तब वो नॉन-स्ट्राइकिंग एंड पर थे.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह बाकी खिलाड़ियों से बहुत आगे हैं. उन्होंने सीरीज में अब तक कुल 30 विकेट लिए हैं. इस सूची में उनके बाद दूसरे स्थान पर पैट कमिंस हैं, जो अब तक 20 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. मोहम्मद सिराज ने अब तक 16 और मिचेल स्टार्क अब तक 15 विकेट ले चुके हैं.
बुमराह तोड़ चुके हैं रिकॉर्ड
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की किसी एक सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कुछ समय पहले तक ऑस्ट्रेलिया के बेन हिल्फेनहॉस के नाम था. उन्होंने 2011-12 सीरीज में कुल 27 विकेट लिए थे लेकिन जसप्रीत बुमराह पहले चार मैचों में ही 30 विकेट चटका चुके हैं और सिडनी टेस्ट में अपने इस रिकॉर्ड को और भी बेहतर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: