Pat Cummins Presented Jersey To Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. वहीं, दिल्ली टेस्ट भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट था. हालांकि, इस टेस्ट मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए, लेकिन दूसरी पारी में नाबाद 31 रनों की पारी खेली. इस मैच से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेतेश्वर पुजारा के 100वें टेस्ट मैच पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी थीं. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चेतेश्वर पुजारा को 'स्पेशल गिफ्ट' दिया है.


पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को जर्सी भेंट की


दिल्ली टेस्ट खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को जर्सी भेंट की. इस जर्सी पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साइन हैं. बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो को शेयर किया है. इस फोटो में पैट कमिंस और चेतेश्वर पुजारा जर्सी के साथ दिख रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, बीसीसीआई ने फोटो कैप्शन में स्प्रिट ऑफ गेम कहकर तारीफ की. इसके अलावा फैंस लगातार फोटो पर कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






100वें टेस्ट मैच में जीरो पर आउट हुए पुजारा


इससे पहले चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट मैच में जीरो पर आउट होने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने. दरअसल, दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए थे. ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो सौवें टेस्ट में सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर आउट हुए थे. जो खिलाड़ी अपने सौंवे टेस्ट में आउट हुए उनमें दिलीप वेंगसरकर भारत, एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया, कोर्टनी वाल्श वेस्टइंडीज, मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया, स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड, ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड, एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड और भारत के बैटर चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं. इस तरह अब तक आठ क्रिकेटर सौवें टेस्ट में शून्य पर आउट हुए हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: दिल्ली की पिच के लिए रवींद्र जडेजा ने बनाया था स्पेशल प्लान, 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनने के बाद किया खुलासा


IND vs AUS: मैच के बाद रोहित शर्मा ने बताया- दिल्ली की पिच के लिए क्या था उनका प्लान, इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय