(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs AUS: भारत के खिलाफ मिली करारी हार पर पैट कमिंस की प्रतिक्रिया, बताया कहां हुई गलती
India vs Australia World Cup 2023: भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मुकाबले में हार के बाद प्रतिक्रिया दी.
India vs Australia World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 में अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई में खेले गए मैच में 200 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की हार पर कप्तान पैट कमिंस ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि मैच में कहां कमी रह गई. कमिंस का मानना है कि उनकी टीम करीब 50 रन और बना लेती तो नतीजा कुछ और हो सकता था.
पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''करीब 50 रन कम पड़ गए. हमने मैच बचाने की पूरी कोशिश की. भारत के पास काफी अच्छा बॉलिंग अटैक है. उनकी सबसे बड़ी खूबी स्पिनर्स हैं. हमारे पास सिर्फ ही स्पिनर्स थे. हमारे स्पिनर्स के पास सिर्फ 20 ओवर ही थी. लेकिन कुछ रन और बन गए होते तो नतीजा कुछ और हो सकता था.''
मुकाबले के दौरान विराट कोहली का एक कैच छूट गया था. कमिंस ने कैच को लेकर कहा, ''मैं इस बात को भूल चुका हूं. भारतीय टीम 10 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा देती, यह किसी सपने से कम नहीं होता.'' कमिंस ने हेजलवुड की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हेजलवुड की बॉलिंग में क्लास है.
टीम इंडिया ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. उन्होंने 71 गेंदों में 46 रन बनाए. डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए. इस दौरान भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट लिए. मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला.
भारत ने 41.2 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. विराट कोहली ने 85 रनों की अहम पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 115 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए. राहुल ने 8 चौके और 2 छक्के लगाए.
यह भी पढ़ें : IND vs AUS: दो रन पर तीन विकेट गिरने के बावजूद मिली जीत तो खुशी से गदगद दिखे रोहित, मैच के बाद दिया बड़ा बयान