ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दिया ऐसा जवाब, खामोश हो गया रिपोर्टर, जानें क्या था मामला
Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस से हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद एक इंग्लिश रिपोर्टर ने सीरीज में मोमेंटम को लेकर सवाल किया. इसपर कमिंस का जवाब सुन वहां बैठे सभी लोग चुप हो गए.
![ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दिया ऐसा जवाब, खामोश हो गया रिपोर्टर, जानें क्या था मामला Australian Captain Pat Cummins Shut Down The Reporter With His Answer After Headingley Test Watch Video ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दिया ऐसा जवाब, खामोश हो गया रिपोर्टर, जानें क्या था मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/7e592b6fd3adc7798385780ca73ef11d1689054398989786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs Australia, Headingley Test: इंग्लैंड की टीम ने एशेज सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैच गंवाने के बाद तीसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में जरूर वापसी की है. हेडिंग्ले टेस्ट में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड की इस जीत को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अपने जवाब से रिपोर्टर की बोलती बंद कर दी. तीसरे टेस्ट में हार के बाद रिपोर्टर ने उनसे सीरीज में मोमेंटम शिफ्ट होने को लेकर सवाल पूछा था. इसपर कमिंस ने जवाब देते हुए कहा कि अभी भी उनकी टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अब कमिंस की इस हाजिरजवाबी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
एशेज 2023 सीरीज के अभी तक तीनों ही टेस्ट मैच काफी रोमांचक तरीके से खत्म हुए हैं. पहले और दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट और 43 रनों से अपने नाम किया. वहीं इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट को तीन विकेट से अपने नाम किया. इस टेस्ट के खत्म होने के बाद जब कमिंस से प्रेस वार्ता में रिपोर्टर ने पूछा कि एशेज सीरीज अब मैनचेस्टर टेस्ट की तरफ जा रही है, क्या आपको लगता है कि मोमेंटम इंग्लैंड की तरफ चला गया है? इसपर कमिंस ने जवाब दिया कि ऐसा नहीं है, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
पैट कमिंस का जवाब सुन रिपोर्टर ने फिर से उनसे सवाल पूछा कि ऐसा क्यों नहीं है? इसपर कमिंस ने जवाब दिया कि 2-1 और साथ ही वह मुस्कुराने लगे. इसपर वहां पर बैठे सभी लोग हंसने लगे वहीं इंग्लिश पत्रकार की बोलती बंद हो गई.
Australian men's cricket captain @patcummins30 has scoffed at a British journalist's suggestion the Ashes momentum is now in England's favour, rebutting with a simple two-word reply: "2-1" | #Ashes #ENGvAUS
— 10 News First (@10NewsFirst) July 9, 2023
"We've all played enough cricket, so we'll brush this one off," Cummins… pic.twitter.com/Sq8t0f0bfx
तीसरे टेस्ट में मार्क वुड की गति से हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशान
सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों को अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया हेडिंग्ले टेस्ट को भी जीतकर अजेय बढ़त लेना चाहती थी, लेकिन इस मैच में इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड की रफ्तार ने उन्हें काफी परेशान किया. वुड ने मैच में जहां कुल 7 विकेट लिए थे. वहीं उन्होंने बल्ले से भी 40 अहम रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें...
अंजिक्य रहाणे ने सीएसके को दिया वापसी का क्रेडिट, बताया माही की वजह से क्या बदलाव आया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)