IND vs AUS Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 21 रनों से हरा दिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम को जीत के लिए 270 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 49.1 ओवर में महज 248 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 40 रनों का योगदान दिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किया.


सीरीज जीतने के बाद स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच के बाद कहा कि इस दौरे का हमने काफी एंजॉय किया. हालांकि, हमारी टीम अपनी क्षमता के मुताबिक नहींं खेल पाई, लेकिन इसके बाजवूद हम जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने कहा कि चेन्नई की विकेट बाकी विकेटों से काफी अलग थी. इस विकेट पर खासकर हमारे स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने आगे कहा कि जब हमने 269 रनों का स्कोर बनाया को हम जानते थे कि इस विकेट के लिहाज से यह अच्छा स्कोर है.


ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 47 रन बनाए हैं. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि एलेक्स कैरी ने 46 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा ट्रेविस हेड, मार्नस लभिशेन, मार्क स्टॉयनिस और सीन एबोट ने क्रमशः 33, 28, 26 और 25 रन बनाए. भारत के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को 2-2 कामयाबी मिली.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जर्सी का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने प्रैक्टिस जर्सी को बताया बेहतर