कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट तो बंद हैं, लेकिन क्रिकेट से जुड़ी चर्चाएं लगातार जारी हैं. अक्सर कई पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर अपने पसंदीदा क्रिकेटरों की प्लेइंग इलेवन बनाते रहते हैं. सबसे खराब बल्लेबाजों की प्लेइंग इलेवन पर शायद ही कोई ध्यान देता होगा. अब एक ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स चैनल ने एक ऐसी प्लेइंग इलेवन बनाई है. इसमें 2 भारतीय भी हैं, लेकिन एक के नाम पर फैंस ने हैरानी जताई है.


ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स क्रिकेट ने गुरुवार 30 अप्रैल को एक ऐसी प्लेइंग इलेवन जारी की जो क्रिकेट इतिहास के सबसे खराब टेलएंडर्स को बल्लेबाजी में प्रदर्शन के आधार पर बनाई गई थी. जाहिर तौर पर इस इलेवन में गेंदबाजों को ही शामिल किया गया था, जो बल्ले से कभी कोई कमाल नहीं दिखा पाए.


न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर क्रिस मार्टिन और वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को इसका ओपनर बनाया गया. दोनों खिलाड़ी अपनी अजीबो-गरीब बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे. साथ ही जब भी दोनों को बल्लेबाजी का मौका मिला, ज्यादातर मौकों पर वो जीरो पर आउट होते रहे.




अगरकर के नाम टेस्ट शतक


इसमें भारत की ओर से अजीत अगरकर और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और अपनी मुख्य भूमिका में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन जब बैटिंग का मौका मिला तो वो खास नहीं कर पाए.


हालांकि इसमें अगरकर का नाम चौंकाने वाला रहा. भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शामिल अगरकर कई बार अपनी बेहतरीन पारियों के लिए भी जाने जाते रहे. इसमें भी खास बात ये है कि अगरकर के नाम टेस्ट शतक है, जो उन्होंने क्रिकेट के सबसे ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में जड़ा था. इतना ही नहीं, अगरकर ने वनडे में 21 गेंदों में अर्धशतक भी जड़ा है जो आज भी भारत की ओर से सबसे तेज है.


मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी इस पर हैरानी जताई लिखा कि अगरकर के नाम लॉर्ड्स में शतक है और सिर्फ 21 गेंदों में वनडे अर्धशतक भी है. भोगले के अलावा भी कई ट्विटर यूजर्स ने भी इस पर हैरानी जताई.


ये भी पढ़ें


ICC रैंकिंगः टीम इंडिया को बड़ा नुकसान, भारत को पीछे छोड़ ऑस्ट्रेलिया बनी नंबर 1 टेस्ट टीम