एक्सप्लोरर
Advertisement
Ashes: जस्टिन लैंगर को उम्मीद लॉर्ड्स में रन बनाएंगे डेविड वॉर्नर
Ashes: जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में टीम के लिए रन जुटाएंगे.
लगभग एक साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चल सका. लेकिन अब टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि दूसरे टेस्ट में वॉर्नर के बल्ले से जमकर रंग बरसेंगे.
आस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में टीम के लिए रन जुटाएंगे. एक साल के प्रतिबंध के बाद टीम में लौटे वार्नर ने बर्मिघम में पहले टेस्ट में मात्र 10 रन बनाए थे. दूसरी तरफ स्टीवन स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक लगाया था.
लैंगर ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "मुझे यह पसंद है जब महान खिलाड़ी इसे मिस करते हैं. इसका मतलब है कि आंकड़ों के रूप से वे शायद जल्द ही इसमें सुधार करेंगे इसलिए उम्मीद है कि इस टेस्ट में ऐसा होगा."
कोच ने कहा, "इसी वजह से वह एक महान खिलाड़ी हैं और उनकी आंख में यह नजर आता है."
डेविड वॉर्नर ने एक साल के बैन के बाद वनडे क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. विश्वकप में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए जमकर रन बरसाए. जबकि इससे पहले आईपीएल में तो वॉर्नर सर्वाधिक रन स्कोरर भी रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion