भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटे टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर को उम्मीद है कि हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन गुरुवार से एडिलेड में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे मैच में डेब्यू करेंगे. ग्रीन को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) पर भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया-ए से खेलते हुए दूसरे अभ्यास मैच में सिर में चोट लग गई थी. वह माइल्ड कन्कशन के कारण बाहर हो गए थे.


चयनकर्ताओं ने ग्रीन के कवर के तौर पर मोइजेज हेनरिक्स को टीम में शामिल किया है. ग्रीन सोमवार को एडिलेड पहुंचे और टीम के साथ जुड़े. लैंगर ने ग्रीन से मुलाकात की और कहा कि वह उनकी उपलबध्ता को लेकर आशावान हैं.


लैंगर ने चैनल-7 से बातचीत में कहा, "फिंगर क्रॉस्ड (उम्मीद है). आस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाड़ी कुछ घंटे पहले यहां पहुंचे हैं. वह चेहरे पर बड़ी मुस्कान लेकर आए. उनके टेस्ट डेब्यू की काफी संभावना है. वह शानदार स्थिति में हैं. वह मंगलवार और बुधवार को ट्रेनिंग करेंगे."


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा रहा है ग्रीन का प्रदर्शन


कैमरून ग्रीन निचले क्रम के बल्लेबाज़ के अलावा मीडियम तेज गेंदबाज भी हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. फर्स्ट क्लास के 21 मैचों में ग्रीन ने बल्ले से 55.04 की शानदार औसत से 1321 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 33 विकेट भी झटके हैं. फर्स्ट क्लास मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/42 है.


यह भी पढ़ें- 


Ind vs Aus: इस ऑस्ट्रेलियाई की अपने साथियों को सलाह, कोहली से ना ले 'पंगा', वरना पड़ेगा भारी