Ian Chappell: अब कमेंट्री बॉक्स में नहीं दिखेंगे इयान चैपल, अपने 45 साल लंबे करियर को कहा अलविदा
इयान चैपल (Ian Chappell) ने अपने 45 साल लंबे क्रिकेट कमेन्ट्री करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. वह, तकरीबन 3 दशक तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा रहे.
Ian Chappell commentary retirement: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज इयान चैपल (Ian Chappell) अब कमेंट्री बॉक्स में नहीं दिखेंगे. दरअसल, उन्होंने अपने कमेंट्री करियर को खत्म करने का फैसला किया है. इस ऑस्ट्रेलियाई ने 45 साल तक क्रिकेट कमेंट्री की. फिलहाल, इयान चैपल की उम्र 78 साल है. इयान चैपल को क्रिकेट की शानदार समझ के अलावा दर्शकों को समझाने के तरीके के लिए जाना जाता है. इयान चैपल रिची बेनाउड (Richie Benaud), बिल लॉरी (Bill Lawry) और टोनी ग्रेग (Tony Greig) के साथ तीन दशकों से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा रहे.
'मेरे पास क्रिकेट खेलने का वक्त था, लेकिन...'
इयान चैपल ने कहा कि मुझे वह दिन याद है जब मुझे पता था कि मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए ठीक-ठाक वक्त है, लेकिन मैंने उस वक्त क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया, फिर उसके बाद मैंने कमेन्ट्री बॉक्स का रूख किया. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले दिनों महान रग्बी लीग कमेंटेटर रे वारेन के रिटायरमेंट के बारे में सुना, जिसके बाद मेरे मन में यह ख्याल आया.
'Kerry Packer मुझे बर्खास्त करना चाहते थे'
इयान चैपल ((Ian Chappell)) के मुताबिक, केरी पैकर (Kerry Packer) जो चैनल नाइन (Channel Nine) के मालिक थे, वह मुझे एक-दो बार बर्खास्त करना चाहते थे. हालांकि, सबकुछ ठीक चलता रहा और ऐसा नहीं हुआ. गौरतलब है कि इयान चैपल ने 75 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 30 टेस्ट मैच में वह बतौर कप्तान खेले.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup में 7 बार चैम्पियन बना है भारत, फाइनल में बांग्लादेश को लगातार 2 बार दी है शिकस्त
IND Vs ZIM: शुभमन गिल नंबर तीन पर करेंगे बल्लेबाजी, लेकिन भविष्य में होगी यह चुनौती