Pat Cummins House: कमिंस के आलीशान घर को देख हैरान रह जाएंगे आप, करोड़ों की कीमत वाले बंगले में जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं
Ashes 2023: पैट कमिंस के ईस्टर्न सिडनी स्थित घर में 5 बेडरूम के अलावा लंबी बैकयार्ड, स्विमिंग पूल, ब्लॉक समेत तमाम आधुनिक सुविधाए हैं. वहीं, इस लग्जरी हाउस की कीमत तकरीबन 9.5 मिलियन डॉलर है.
![Pat Cummins House: कमिंस के आलीशान घर को देख हैरान रह जाएंगे आप, करोड़ों की कीमत वाले बंगले में जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं Australian Cricket Team Captain Pat Cummins House And Life Style Here Know In Details Latest Sports News Pat Cummins House: कमिंस के आलीशान घर को देख हैरान रह जाएंगे आप, करोड़ों की कीमत वाले बंगले में जानें क्या-क्या हैं सुविधाएं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/17/d104b9df85a2e2ea9e5871d6b26d6b281687018941804428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pat Cummins House & Life Style: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस है. पिछले दिनों पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब अपने नाम किया, लेकिन क्या आप पैट कमिंस के घर और प्रॉपटी के बार में जानते हैं? दरअसल, आप ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के लग्जरी हाउस और प्रॉपटी के बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे... पैट कमिंस ने साल 2021 में तकरीबन 9.5 मिलियन खर्च कर लग्जरी हाउस खरीदा. पैट कमिंस का यह घर ईस्टर्न सिडनी में स्थित है. वहीं, इस लग्जरी हाउस में 5 बेडरूम के अलावा लंबी बैकयार्ड, स्विमिंग पूल, ब्लॉक समेत तमाम आधुनिक सुविधाए हैं.
पैट कमिंस ने साल 2013 में खरीदा था पहला घर
हालांकि, इससे पहले पैट कमिंस साउदर्न हाइलैंड्स में रहते थे. दोनों कपल साल 2020 तक साउदर्न हाइलैंड्स स्थित घर में रहे, लेकिन साल 2019 में पैट कमिंस ने 9 लाख 60 हजार डॉलर में तीन बेडरूम का अपार्टमेंट खरीदा. जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने साल 2013 में 1.3 मिलियन खर्च कर लग्जरी हाउस खरीदा था. फिलहाल, पैट कमिंस अपनी वाइफ बॉस्टन के साथ ईस्टर्न सिडनी स्थित अपने लग्जरी हाउस में रहते हैं. दोनों कपल की एक बेटी है, जिसका जन्म पिछले साल हुआ था. पैट कमिंस और बॉस्टन की बेटी का नाम एल्बी है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद एशेज सीरीज पर कंगारूओं की नजर...
फिलहाल, पैट कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेल रही है. पिछले दिनों ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को 209 रनों से हराया था. वहीं, अब इस कंगारू टीम की नजर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज पर है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने जो रूट के शतक की बदौलत 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 152 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)