किस्मत हो तो ऐसी...दो बार मिला जीवनदान फिर आउट हो गए थे शार्दुल ठाकुर, फिर भी नहीं लौटे पवेलियन
Shardul Thakur: ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने स्लिप में शार्दुल ठाकुर के 2 कैच छोड़े. इसके बाद पैट कमिंस की गेंद पर शार्दुल ठाकुर आउट हो गए, लेकिन वो नो बॉल निकली.
Pat Cummins Out Shardul Thakur On No Ball: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बना डाले. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराश किया. हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों का किस्मत ने काफी साथ दिया, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी फायदा नहीं उठा सके.
कैच छूटे, लेकिन जब आउट हुए तो नो बॉल निकली...
ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने स्लिप में शार्दुल ठाकुर के 2 कैच छोड़े. इसके बाद पैट कमिंस की गेंद पर शार्दुल ठाकुर आउट हो गए, लेकिन नो बॉल निकली. बहरहाल, अब सोशल मीडिया पर शार्दुल ठाकुर ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि किस्मत हो तो शार्दुल ठाकुर जैसी... हालांकि, इससे पहले दूसरे दिन पैट कमिंस की गेंद पर अंजिक्य रहाणे आउट हो गए थे, लेकिन उन्होंने जब रिव्यू लिया तो गेंद नो बॉल निकली. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर दोनों को आउट किया, लेकिन किस्मत का साथ नहीं मिला, दोनों दफा गेंद नो बॉल निकली.
अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच अहम साझेदारी
अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रनों की अहम साझेदारी हुई. अंजिक्य रहाणे 129 गेंदों पर 89 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. वहीं, शार्दुल ठाकुर ने भी पचास रनों का आंकड़ा पार किया. बताते चलें कि भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बढ़त मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. वहीं, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बौलेंड और कैमरून ग्रीन को 2-2 कामयाबी मिली. नॉथन लियोन ने 2 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें-
WTC Final 2023: तीसरे दिन टीम इंडिया का पलटवार, रहाणे और शार्दुल ने कंगारुओं के छुड़ाए पसीने