Ashes 2023: इंग्लैंड में स्टीव स्मिथ को रोकना नहीं है आसान, गजब के हैं आंकड़े
Steve Smith: स्टीव स्मिथ के आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी का बल्ला इंग्लैंड की सरजमीं पर जमकर बोलता है. स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है
![Ashes 2023: इंग्लैंड में स्टीव स्मिथ को रोकना नहीं है आसान, गजब के हैं आंकड़े Australian Cricket Team Player Steve Smith Stats And Record In England AUS vs ENG Ashes 2023 Latest Sports News Ashes 2023: इंग्लैंड में स्टीव स्मिथ को रोकना नहीं है आसान, गजब के हैं आंकड़े](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/14/8cd07b8d02e4ece6aef1a50a3486973f1686736971538127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Steve Smith In England: भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की पहली पारी में 121 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 34 रन बनाए. स्टीव स्मिथ के आंकड़े बताते हैं कि इस खिलाड़ी का बल्ला इंग्लैंड की सरजमीं पर जमकर बोलता है. स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि इस खिलाड़ी ने एक बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार किया है.
इंग्लैंड की सरजमीं पर स्टीव स्मिथ के गजब हैं आंकड़े...
स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी 10 टेस्ट पारियों में क्रमशः 143, 144, 142, 92, 211, 82, 80, 23, 121 और 34 रन बनाए हैं. यानि, इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की सरजमीं पर आखिरी 10 टेस्ट पारियों में महज एक बार पचास रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है. भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 285 रनों की साझेदारी की. बहरहाल, इंग्लैंड की सरजमीं पर स्टीव स्मिथ के आंकड़े एशेज सीरीज के लिए कंगारूओं के लिए राहत की बात है. वहीं, एशेज 2023 के मेजबान देश इंग्लैंड के लिए आंकड़े डरावने हैं.
Steve Smith in the last 10 innings in Tests in England:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2023
143(252), 144(219), 142(207), 92(161), 211(319), 82(92), 80(145), 23(53), 121(268), 34(47). pic.twitter.com/zuWeyMvqNa
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रनों से हराया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस ने पहली पारी में शतक का आंकड़ा पार किया. ट्रेविस हेड ने 150 रनों से ज्यादा बनाए. जबकि स्टीव स्मिथ ने 121 रनों की पारी खेली. दरअसल, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम एक वक्त 76 रनों पर 3 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने 285 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया.
ये भी पढ़ें-
डब्लूटीसी फाइनल में फ्लॉप रहने के बाद निशाने पर हैं पुजारा, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी लगाई जमकर फटकार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)