Travis Head: ऑस्ट्रेलिया ने नमीबिया को हरा दिया है. कंगारूओं ने 86 गेंद पहले 9 विकेट से नमीबिया को करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नमीबिया की टीम 17 ओवर में महज 72 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर ने 8 गेंदों पर 20 रन बनाए. जबकि ट्रेविस हेड 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने 9 गेंदों पर 18 रन नॉटआउट बनाए. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने आसान जीत दर्ज की.


ट्रेविस हेड का शानदार फॉर्म जारी...


दरअसल, आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिखे थे. इस बल्लेबाज ने तकरीबन हर मैच में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को तूफानी शुरूआत दी थी. वहीं, अब वर्ल्ड कप में ट्रेविस हेड का बल्ला आग ऊगल रहा है. इससे पहले आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड ने 13 मैचों में 199.63 की स्ट्राइक रेट से 533 रन बना डाले. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन ट्रेविस हेड ने तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. बहरहाल, अब टी20 वर्ल्ड कप में ट्रेविस हेड का बल्ला आग उगल रहा है.


ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 राउंड में पहुंचा...


वहीं, नमीबिया के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया सुप-8 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर गई है. अब ऑस्ट्रेलिया के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में टॉप पर बना हुआ है. इससे पहले पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था. बहरहाल, अब ऑस्ट्रेलिया की नजर टी20 वर्ल्ड कप टाइटल पर है. हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 अपने नाम कर चुकी है.


ये भी पढ़ें-


AUS vs NAM: नामीबिया का हुआ बंटाधार, ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों पर किया ऑलआउट; एडम जैम्पा ने झटके 4 विकेट


T20 World Cup: तुम बांग्लादेशी हो कोई...वीरेंद्र सहवाग ने शाकिब अल हसन को जमकर लताड़ा