Alyssa Healy demands IPL for Women: आईपीएल की दो नई टीमों (लखनऊ और अहमदाबाद) की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा हीली ने आज महिलाओं के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) कराने की मांग की है. बता दें कि बीते सोमवार को आरपीएसजी ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ टीम और सीवीसी कैपिटल्स ने 5625 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की टीम को अपने नाम किया था.


गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण महिला टी20 चैलेंज 2020 सीजन नहीं हुआ है, जबकि आईपीएल का 2021 सीजन भारत के बाद दूसरे फेस में यूएई में करवाया गया. ऐसे में 2021 महिला टी20 चैलेंज को लेकर भी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


एलिसा ने गुरुवार को द ऑस्ट्रेलियन से बातचीत में कहा, "यह व्यक्तिगत रूप से निराशाजनक था कि उन्होंने महिलाओं के खेलों को स्थगित कर दिया. उन्होंने आईपीएल को लेकर कहा कि जैसे यह दूसरे फेस में टी20 वर्ल्ड कप के नजदीक करवाया गया, वैसे ही महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट को करवाया जा सकता था." उन्होंने आगे कहा, "मैं आशा करती हूं कि भविष्य में बीसीसीआई महिला आईपीएल कराने के ऊपर विचार करेगी."


सबा करीम ने कही थी ये बात


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में महिला क्रिकेट के पूर्व प्रमुख सबा करीम ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड महिला आईपीएल का आयोजन करेगा, लेकिन अभी प्रतिभाओं को तलाशने के लिए मज़बूत ढांचे की ज़रूरत है. वहीं महिला आईपीएल के लिए कुछ दिग्गज यह भी तर्क देते हैं कि अभी घरेलू स्तर पर चुनने के लिए पर्याप्त खिलाड़ी नहीं हैं.