ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट वनडे कप में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर हो गए हैं. डार्सी को उनके पालतू कुत्ते ने बाएं हाथ में काट लिया था. यह घटना दो सप्ताह पुरानी है. कुत्ते के काटने से डार्सी की हथेली में घाव हो गया और इसी कारण उन्हें टांके लगवाने पड़े.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने वाका स्पोटर्स साइंस स्पोटर्स मेडिसिन के मैनेजर निक जोन्स के हवाले से लिखा है, "डार्सी को दो सप्ताह पहले उनके पालतू कुत्ते ने काट लिया था. इसके कारण उनके हाथ में गहरा जख्म है. उन्होंने कुछ टांके लगवाए हैं. वह इस सप्ताह के बाद वापसी कर सकते हैं."
डार्सी के अलावा वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस और मैट कैली भी चोट के कारण वनडे कप के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. इन तीनों की जगह टीम में सिमोन मैक्किन, विल बोसिस्टो और सैम व्हाइटमैन को शामिल किया गया है.
डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए तीन वनडे और 10 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
डार्सी शॉर्ट का पालतू कुत्ता-