David Warner Indian Fans: बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्टाग्राम के ज़रिए हैदराबाद की चारमीनार की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर कर वॉर्नर ने फैंस से जगह का नाम भी पूछा. हाल ही में खेले गए आईपीएल 2023 वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2016 में चैंपियन बना चुके हैं.
वहीं अब, वॉर्नर ने हैदराबाद की चारमीनार की तस्वीर शेयर फिर से हैदराबाद के फैंस का प्यार बटोरा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को भारत में खूब पंसद किया जाता है. वॉर्नर को भारत की टॉलीवुड इंडस्ट्री से खूब प्यार है, जिसे वे सोशल मीडिया के ज़रिए दिखाते रहते हैं. वॉर्नर की चारमीनार की तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. इंस्टाग्राम पर कुछ देर पहले ही शेयर की गई इस तस्वीर को 2 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. इसके अलावा फैंस ने काफी दिलचस्प कमेंट भी किए.
फैंस ने वॉर्नर को दी भारत की नागरिकता लेने की सलाह
वॉर्नर की इस पोस्ट पर फैंस ने तरह के कमेंट किए. यूज़र्स ने वॉर्नर को हैदराबाद में रहने की सलाह दे दी. एक यूज़र ने लिखा, “सर आप आधार कार्ड के हकदार हैं.” इसके अलावा एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “आप वार्नर को हैदराबाद से बाहर ले जा सकते हैं लेकिन आप उनसे हैदराबाद नहीं छीन सकते.” एक और यूज़र ने भारत में रहने को लेकर लिखा, “भारत में नागरिकता ले लीजिए और हैदराबाद में रहिए. डेविड वॉर्नर आपका तेलुगु लोगों के लिए प्यार शानदार है.”
वहीं वॉर्नर ने चारमीनार की पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मुझे एक फैन ने गोल्फ कोर्स के अलावा हैदराबाद में आखिरी बार देखी गई जगह की तस्वीर पोस्ट करने के लिए कहा है? वैसे यह मेरी तस्वीर नहीं है लेकिन मैंने इस जगह का दौरा किया !! क्या आप इसे नाम दे सकते हैं?” बता दें कि वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8 सीज़न खेले, जिस दौरान बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 37.78 की औसत एवं 141.73 के स्ट्राइक रेट से 4490 रन बनाए. इसमें उन्होंने 5 शतक और 34 अर्धशतक जड़े.
ये भी पढ़ें...
PCB: बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में कर रहे हैं कमाल की कैप्टेंसी, पाकिस्तान के नए चीफ सिलेक्टर का दावा