T20 WC 2022: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन बनी. अब अगला टी20 वर्ल्ड कप अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इसे लेकर मेजबान टीम बेहद उत्साहित है. हालिया टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 41 रनों की तूफानी पारी खेलकर सुर्खियां बटोरने वाले के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वे कब संन्यास लेने का प्लान बना रहे हैं.
संन्यास को लेकर क्या बोले मैथ्यू वेड?
एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में मैथ्यू वेड ने बताया कि वह फिलहाल अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस कर रहे हैं और वे उस टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं. गौरतलब है कि मैथ्यू वेड को आगामी एशेज सीरीज में टीम में जगह नहीं मिली है और उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में शामिल किया गया है.
फाइनल में पूरी तरह फिट नहीं थे मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड ने यह भी खुलासा किया कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में वह पूरी तरह फिट नहीं थे. वे ग्रेड टू साइड स्ट्रेन से जूझ रहे थे. उन्होंने बताया कि वह फाइनल से एक दिन पहले बेहद चिंतित थे. लेकिन फिर भी उन्होंने फाइनल मैच खेला और ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी 41 रनों की तूफानी पारी
मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 17 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी. उनकी इस पारी ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरीं. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अगले टूर्नामेंट में टीम में उनकी जगह लगभग तय है.