Australia Blind Cricketer Steffan Nero Breaks 24 Year Old Record: ऑस्ट्रेलिया के नेत्रहीन क्रिकेटर स्टीफन नीरो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की रिकार्ड पारी खेलकर टीम को 270 रन से जीत दिलाई.


ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में बनाए 542 रन


फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन घंटे की बल्लेबाजी के दौरान सलामी बल्लेबाज ने 49 चौके और एक छक्का लगाया, जो सीरीज का पहला शतक था, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 40 ओवरों में कुल 542/2 का स्कोर बनाने में मदद मिली.


272 रनों पर सिमटी न्यजीलैंड की टीम


जवाब में गेंदबाजों ने कीवी टीम को 272 रनों पर समेट दिया गया, जिसमें नीरो ने विकेटकीपर के रूप में पांच रन आउट किए. रिपोर्ट में कहा गया है कि नीरो सभी प्रारूपों में तिहरा शतक बनाने वाले आठवें ऑस्ट्रेलियाई बन गए, जो मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वार्नर सहित क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की एक शानदार सूची में शामिल हो गए.


नीरो टूर्नामेंट में दो शतक पहले ही लगा चुके हैं और पारी में नाबाद 309 रन बनाए. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई नेत्रहीन क्रिकेटरों की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी20 और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रही है.


यह भी पढ़ें : 


India Tour of England: इंग्लैंड के लिए रवाना हुई भारतीय टीम, रोहित शर्मा नहीं आए नजर, जानें कब जाएंगे हिटमैन


VIDEO: टेस्ट सीरीज में जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कबाब के साथ मनाया जश्न, देखें वायरल वीडियो