ICC Player of the November 2023: आईसीसी ने नवंबर 2023 महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का ऐलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप में काफी खास पारियां खेली थी, और अपनी टीम को छठीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मदद की थी.


आईसीसी ने नवंबर के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए कुल 3 खिलाड़ियों का नाम नोमिनेट किया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड के साथ-साथ ग्लेन मैक्सवेल और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का भी नाम शामिल था, लेकिन आखिरकार ट्रैविस हेड ने ही बाजी मारी रही है.


ट्रैविस हेड ने खेली यादगार पारियां


ट्रैविस हेड ने इस महीने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में दो सबसे यादगार पारियां खेली है, जो वनडे फॉर्मेट के दो सबसे बड़े मंच पर आई थी. ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने एक तेज अर्धशतकीय पारी खेली थी, और 2 विकेट भी हासिल किए थे. वहीं, वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भी इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ 137 रनों की पारी खेलकर टीम के लिए जीत पक्की कर दी थी, और ऑस्ट्रेलिया के छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया. 


ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने लगभग आधे वर्ल्ड कप के बाद खेलना शुरू किया था, लेकिन जब खेलना शुरू किया तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कई मैचों में यादगार पारियां खेली, और इसलिए उन्हें इस महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना गया है.


मैक्सवेल और शमी को नहीं बने प्लेयर ऑफ द मंथ


ट्रैविस हेड के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को भी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमीनेट किया गया था, और क्योंकि उन्होंने भी इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन किया था. खासतौर पर मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक ऐसी दोहरा शतकीय पारी खेली थी, जो सदियों में एक बार देखने को मिलती है. 


वहीं, भारत के मोहम्मद शमी का नाम भी आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमीनेट किया था, क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने शुरुआत के 4 वर्ल्ड कप मैच खत्म होने के बाद खेलना शुरू किया, और सबसे ज्यादा विकेटों के साथ वर्ल्ड कप का अभियान खत्म किया. हालांकि, आईसीसी ने ट्रैविस हेड को ही प्लेयर ऑफ द मंथ का सही हकदार माना है.


यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बनेंगे आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर? 2023 में लगाए 41 छक्के, 180 चौके, और बनाए सबसे ज्यादा रन