Rohit Sharma Miss Border Gavaskar Trophy 1st Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है, जिसमें रोहित शर्मा ना खेलने की पुष्टि कर चुके हैं. उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते दिखेंगे. बताते चलें कि रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं, उनकी वाइफ रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है. परिवार के साथ रहने के लिए रोहित पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच को मिस करने वाले हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बताया है कि अगर वो रोहित जैसी परिस्थिति में होते तो क्या करते?


ट्रेविस हेड ने कहा कि वो रोहित शर्मा की जगह होते तो वो भी शायद उनके जैसा ही फैसला लेते. ट्रेविस हेड ने कहा, "मैं रोहित के फैसले का समर्थन करता हूं. मैं ऐसी परिस्थिति में होता तो मैं भी ऐसा ही फैसला लेता. एक क्रिकेटर होते हुए हमें बहुत सी चीजों को त्याग करना पड़ता है. हम आलीशान जिंदगी जीते हैं, लेकिन दूसरे पहलू को देखें तो हमें बहुत यादगार घटनाएं मिस करनी पड़ती हैं. मैं भी उनके जैसा ही फैसला लेता क्योंकि समय वापस नहीं आता. उम्मीद करता हूं कि वो सीरीज में जल्द वापसी करेंगे."


रोहित इससे पहले एक बेटी के पिता हैं, जिसका नाम समायरा है और उसका जन्म दिसंबर 2018 में हुआ था. अब 15 नवंबर 2024 को उनके घर दूसरे बच्चे ने जन्म लिया है. ट्रेविस हेड भी 2 बच्चों के पिता हैं. सितंबर 2022 में उन्हें बेटी का पिता होने का सौभाग्य मिला था, वहीं नवंबर 2024 में उनके घर एक बेटे का आगमन हुआ है.


कब वापस आएंगे रोहित शर्मा?


अभी तक रोहित शर्मा या टीम इंडिया मैनेजमेंट की ओर से कुछ साफ नहीं हो पाया है कि रोहित कब तक वापसी करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पहले टेस्ट के मध्य में टीम इंडिया को जॉइन कर सकते हैं, लेकिन वो पर्थ नहीं आ पाते हैं तो सीधे दूसरे टेस्ट के लिए एडीलेड रवाना हो सकते हैं. एडीलेड में दोनों टीमों के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला जाना है.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025 Mega Auction: किस टीम के पास ऑक्शन के लिए हैं सबसे ज्यादा पैसे, CSK का ये है हिसाब-किताब