Usman Khawaja Supports Pakistan: पाकिस्तान में जन्में और आस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि पैसा बोलता है और दुनिया की कोई टीम भारत दौरे से इनकार नहीं करेगी. लेकिन पाकिस्तान या बांग्लादेश का दौरा रद्द करना खिलाड़ियों और संगठनों के लिए आसान है.
बता दें कि न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली की पाकिस्तान की कोशिशों को करारा झटका लगा है.
ख्वाजा ने द आस्ट्रेलियन एसोसिएट प्रेस से बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और संगठनों के लिए पाकिस्तान दौरा करने से मना करना आसान है. क्योंकि वह पाकिस्तान है. बांग्लादेश के मामले में भी यह कहा जा सकता है. लेकिन अगर समान हालात होते तो भी भारत को कोई मना नहीं करता."
उन्होंने आगे कहा, "हम सभी जानते हैं कि पैसा बोलता है और यही सबसे बड़ा कारण है. वे बार बार साबित करते आये हैं कि वहां क्रिकेट खेलना सुरक्षित है. मुझे लगता है कि वहां जाकर खेलने से इनकार का कोई कारण नहीं है."
ऑस्ट्रेलियाई टीम को अगले साल पाकिस्तान का दौरा करना है और ख्वाजा ने कहा कि उन्हें वहां जाकर खेलने से कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, "वहां सुरक्षा के भारी इंतजाम हैं. मैंने यही सुना है कि लोग महफूज हैं. पीएसएल खेलने वाले खिलाड़ियों ने भी यही कहा है."
गौरतलब है कि दुनिया भर के कई क्रिकेटर इस वक्त पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं और खुद पाकिस्तान जाने की बात कर रहे हैं. इसमें क्रिस गेल, डैरेन सैमी और रिली रॉसो जैसे दिग्गज क्रिकेटरों के नाम शामिल हैं.