(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टिम पेन के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर सामने आया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ का बयान, कही ये बड़ी बात
टिम पेन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है.
Tim Paine Step Down From Captaincy: आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (ACA) ने टिम पेन (Tim Paine) का समर्थन करते हुए आज कहा कि यह दुखद है कि इस विकेटकीपर ने टीम के टेस्ट कप्तान के रूप में इस्तीफा देने की जरूरत महसूस की. बता दें कि पेन ने एक महिला सहकर्मी को अपनी अश्लील तस्वीर और भद्दे मैसेज भेजने पर खेद जताते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. यह मामला 2017 का है. हालांकि इस मामले में उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट तस्मानिया की जांच में क्लीन चिट मिली थी.
एसीए ने अपने बयान में कहा, "हम टिम पेन द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करते हैं. लेकिन हमें निराशा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने की आवश्यकता महसूस हुई. यह खेदजनक है. यह ऐसी गलती थी जो दो व्यक्तियों के बीच का आपसी मामला था. टिम ने 2018 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की जांच में पूरा सहयोग किया था, जिसमें उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया था."
एसीए ने आगे कहा, "टिम पेन ने विनम्रतापूर्वक उस सम्मान की गरिमा बनाये रखी जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के पद के साथ आती है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के मुश्किल समय में अच्छी तरह से यह भूमिका निभाई. टिम की कप्तानी को पूरे क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन और खेल भावना के गौरव को बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के तौर पर देखा जायेगा. हालांकि टिम ने स्पष्ट रूप से गलती की है, लेकिन उन्हें एसीए का पूर्ण समर्थन मिलता रहेगा."
पेन की कप्तानी में ऐसा रहा ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन
बता दें कि कप्तानी से हटने के बावजूद टिन पेन चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. पेन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 23 टेस्ट मैच खेले. इस दौरान टीम को 11 मैचों में जीत मिली, वहीं आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा. साथ ही चार टेस्ट ड्रॉ रहे.