ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पेश की मिसाल, आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को दी अपनी पुरस्कार राशि
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेटरों द्वारा दिया गया दान यूनिसेफ के कार्यक्रमों में पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षित पेयजल, शिक्षा व मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 17 लाख श्रीलंकाई बच्चों की मदद करेगा.
Sri Lanka Crisis: ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने श्रीलंका के हालिया ऑल-फॉर्मेट दौरे से अपनी पुरस्कार राशि द्वीप राष्ट्र के आर्थिक संकट से प्रभावित बच्चों और परिवारों का समर्थन करने के लिए दान की है. दान का नेतृत्व टेस्ट कप्तान पैट कमिंस करेंगे, जो यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के राजदूत भी हैं और सफेद गेंद के कप्तान आरोन फिंच भी शामिल हैं. कुल मिलाकर, टीम श्रीलंका के लिए 45,000 ऑस्ट्रेलिया डॉलर (भारतीय मूल्य में 25,36,294 लाख रुपये) दान करेगी.
ऑस्ट्रेलिया के पुरुष क्रिकेटरों द्वारा दिया गया दान यूनिसेफ के कार्यक्रमों में पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षित पेयजल, शिक्षा और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 17 लाख कमजोर श्रीलंकाई बच्चों के लिए मदद करेगा.
कमिंस ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा, यह हमारे लिए बहुत स्पष्ट था कि श्रीलंकाई लोगों के लिए दिन-प्रतिदिन का जीवन कितना प्रभावित हो रहा है. जब टीम ने देखा कि वहां की हालत ज्यादा खराब है तो हमने यूनिसेफ की मदद से वहां कुछ राशि भेजने का निर्णय लिया.
जून-जुलाई 2021 में श्रीलंका का दौरा 2016 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की द्वीप राष्ट्र की पहली यात्रा थी. श्रीलंका ने एकदिवसीय सीरीज 3-2 से जीतने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती. यह दौरा गॉल में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ 1-1 से समाप्त हुआ.
इस साल अप्रैल से, श्रीलंका दैनिक बिजली कटौती, ईंधन की बढ़ती कीमतों और भोजन और दवाओं जैसी बुनियादी आवश्यक चीजों की भारी कमी के कारण संकट में है. श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के दौरान, गॉल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आसपास और राजधानी कोलंबो में विरोध प्रदर्शन हुए, इसके अलावा वाहनों में पेट्रोल भरने के लिए लोगों की लंबी लाइनें लगी रहीं.
2021 में, कमिंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दोनों ने भारत के कोविड-19 संकट के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 50,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का दान दिया, जब 2021 में कोविड की दूसरी लहर ने कहर बरपाया, जिसके परिणामस्वरूप इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें:
Raksha Bandhan Special: बहनों के कारण भारतीय क्रिकेट के स्टार बनें ये 5 दिग्गज, जानिए इनकी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)