BGT 2024: टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट प्लेइंग XI आई सामने, विराट कोहली समेत 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह
Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट 11 खिलाड़ियों की टीम तैयार की है.
Best 11 Players in Test Cricket: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 अब बस शुरू ही होने वाली है और खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में इस शृंखला को लेकर रोमांच चरम पर है. सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एकसाथ चर्चा करते दिखे, जहां उन्होंने मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट प्लेइंग इलेवन तैयार की है. प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली समेत कुल चार भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है है.
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स अनुसार टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी घातक सिद्ध हो सकती है. रोहित और उस्मान दोनों अलग-अलग स्वभाव के खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके जैसी अनुभवी सलामी जोड़ी किसी भी टीम की सबसे मजबूत कड़ी सिद्ध हो सकती है. तीसरे और चौथे स्थान पर क्रमशः जो रूट और स्टीव स्मिथ को रखा गया है. ये दोनों मिलकर टेस्ट क्रिकेट में अब तक 22 हजार से अधिक रन और कुल 67 सेंचुरी लगा चुके हैं.
विराट कोहली को पांचवां नंबर दिया गया है, जिनके लिए टेस्ट मैचों में 2024 खराब रहा है लेकिन इस फॉर्मेट में उनके नाम 9,000 से अधिक रन और 29 शतक भी हैं. उनके बाद ट्रेविस हेड आएंगे, जो पिछले 2-3 सालों से तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. वहीं ऋषभ पंत को भी जगह मिली है, जो अभी टेस्ट में दुनिया के छठे नंबर के बल्लेबाज हैं.
जहां तक गेंदबाजी का विषय है, उसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने मौजूदा कप्तान पैट कमिंस को जगह दी है. उन्हीं की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी. उनके साथ तेज गेंदबाजी का भार दक्षिण अफ्रीकी बॉलर कैगिसो रबाडा और भारत के जसप्रीत बुमराह संभालेंगे. रबाडा इस समय टेस्ट में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज हैं और बुमराह तीसरे स्थान पर हैं. प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर नाथन लायन होंगे, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 530 विकेट चटका चुके हैं.
टेस्ट में बेस्ट प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, उस्मान ख्वाजा, जो रूट, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, ट्रेविस हेड, ऋषभ पंत, पैट कमिंस, कैगिसो रबाडा, जसप्रीत बुमराह, नाथन लायन.
यह भी पढ़ें: