सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पुरुष और महिला क्रिकेटर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद के लिए सामने आए हैं और इन्होंने अपने देश के लोगों से यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया में डोनेट करने की अपील की है. यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा ट्विटर पर एक मिनट के वीडियो पोस्ट में एलन बॉर्डर सहित कई शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कहा कि भारत में स्थिति दिल को दुखाने वाली है और इस कठिन समय में हम सभी को एक होना होगा.


बॉर्डर के अलावा पैट कमिंस, ब्रेट ली, एलेक्स ब्लैकवेल, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, माइक हसी, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलिसे पेरी, एलिसा हेली, मेग लेनिंग और रेचल हेन्स शामिल हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के इस कदम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.


इन 13 क्रिकेटरों ने कहा, "भारत में हर सेकेंड कोरोना के चार नए मामले सामने आ रहे हैं. वहां पर्याप्त ऑक्सीजन मौजूद नहीं हैं. इस महामारी का यह सबसे कठिन समय है."उन्होंने कहा, "ऐसे कठिन समय में हमें साथ रहना है. हम यूनिसेफ के द्वारा अपना समर्थन दे रहे हैं. उनकी टीम अभी ग्राउंड पर है और जरूरतमंदों तक आपातकालीन सामान पहुंचा रही है."


क्रिकेटरों ने कहा, "कोई भी सबकुछ नहीं कर सकता है लेकिन सभी लोग थोड़ा बहुत कर सकते हैं. हमारे साथ इस लिंक को क्लिक करके जुड़ें क्योंकि फिलहाल भारत को हमारी जरूरत है. यूनिसेफ डॉट ओआरजी डॉट एयू पर जाकर डोनेट करें."


एक ट्वीट में यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और सभी खिलाड़ियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया. बता दें कि भारत में लगातार कोरोना के मामलों की संख्या में तेजी देखी जा रही है.