भारत में कोरोना से निपटने के लिए फंड जुटाएंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
इन क्रिकेटरों ने करीब एक लाख डॉलर इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. घरेलू क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जोश लालोर की पहल पर आयोजित इस मुहिम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, स्पिनर नाथन ल्योन, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शामिल होंगे और वे गेमिंग के दौरान क्रिकेट के बारे में बात करेंगे.
![भारत में कोरोना से निपटने के लिए फंड जुटाएंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Australian cricketers will raise funds to deal with Coronavirus in India भारत में कोरोना से निपटने के लिए फंड जुटाएंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/754029c8c246208bb1fe1d9a2575979c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रिकेटर भारत में कोविड-19 के लिए धन जुटाने के मकसद से गेमिंग लाइव स्ट्रीम में हिस्सा लेंगे और इसके जरिए से वह कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत की मदद के लिए पैसा जुटाएंगे.
इन क्रिकेटरों ने करीब एक लाख डॉलर इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है. घरेलू क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जोश लालोर की पहल पर आयोजित इस मुहिम में तेज गेंदबाज पैट कमिंस, स्पिनर नाथन ल्योन, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड शामिल होंगे और वे गेमिंग के दौरान क्रिकेट के बारे में बात करेंगे.
यह मुहिम ऑस्ट्रेलिया के समय अुनसार, शाम पांच बजे और भारत के समय के अनुसार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी, जिसमें मोइसिस हेनरिक्स, महिला क्रिकेटर एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीका की रीली रोसो भी होंगे.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने घरेलू क्रिकेटर और तेज गेंदबाज जोश लालोर के हवाले कहा से कहा, "हमारा मकसद सिर्फ गेम खेलना है, लेकिन इस दौरान हम क्रिकेट पर भी बात करेंगे."
12 घंटे तक चलने वाले इस शो में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नए सीईओ निक हॉकले और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग भी हिस्सा लेंगे. सीए ने अभी तक यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया की भारत कोरोना संकट अपील पर 2,80,000 डॉलर इकट्ठा किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल 2021 के दौरान पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत को ऑकसीज़न के लिए दान दिया था. इसके बाद कई भारतीय क्रिकेटर्स भी मदद के लिए आगे आए थे. वहीं साथ ही कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने भी कोरोना की दूसरी लहर से लड़ने के लिए मदद की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)