David Warner: डेविड वॉर्नर के नाम दर्ज है बेहद ही खास रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा भी हैं पीछे
David Warner Record: डेविड वॉर्नर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वॉर्नर पूर्व भारतीय बैटर सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं.
David Warner Record In International: डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट आज पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला. वॉर्नर क्रिकेट जगत के दिग्गज ओपनर्स में शुमार हैं. उन्होंने ओपनिंग पर बैटिंग करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं. ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने ओपनिंग बैटिंग करते हुए सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. ओपनिंग पर शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी डेविड वॉर्नर से पीछे हैं.
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के दिग्गज ओपनर्स में शुमार हैं. इसके अलावा मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन वो भी बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बैटर से काफी पीछे हैं. वॉर्नर टेस्ट के अलावा वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं. वहीं बतौर ओपनर खेलते हुए वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की 451 पारियों में 49 शतक लगाए हैं. लिस्ट में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 342 पारियों में 45 शतक जड़े थे. सचिन वो बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा किया है.
लिस्ट में आगे बढ़ते हुए वेस्टइंडीज़ के पूर्व दिग्गज क्रिस गेल 42 शतकों के साथ तीसरे, श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या 41 शतक के साथ चौथे, मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बैटर मैथ्यू हेडन 40-40 शतकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)- 49 शतक- 451 पारियों में
- सचिन तेंदुलकर (भारत)- 45 शतक- 342 पारियों में
- क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़)- 42 शतक- 506 पारियों में
- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 41 शतक- 563 पारियों में
- रोहित शर्मा (भारत)- 40 शतक- 331 पारियों में
- मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया)- 40 शतक- 340 पारियों में.
अब तक ऐसा रहा वॉर्नर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 112 टेस्ट, 161 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. टेस्ट की 205 पारियों में उन्होंने 8786, वनडे की 159 पारियों में 6932 और टी20 इंटरनेशनल की 99 पारियों में 2894 रन बना लिए.
ये भी पढे़ं...
SENA में सिर्फ टीम इंडिया का जलवा, पाकिस्तान तो सबसे ज्यादा फिसड्डी