IND vs AUS: विराट कोहली को घूरा, फिर Sam Konstas ने किया ये काम; तीखी बहस का वीडियो हुआ वायरल
Sam Konstas Debut: सैम कोंस्टस ने अपने डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाया. इस पारी के दौरान वो बीच मैदान में विराट कोहली से जा भिड़े. उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli Sam Konstas Fight: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने अपना डेब्यू किया है. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने आड़े-टेड़े शॉट लगाकर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जमकर चौके और छक्के लगाए. मगर चौथे टेस्ट के पहले दिन जब कोंस्टस चौके-छक्के लगा रहे थे, तब उनका विराट कोहली से आमना-सामना हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह घटना है ऑस्ट्रेलियाई पारी के 11वें ओवर की, जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर कोंस्टस ने तेजी से 2 रन भागे. तभी विराट कोहली चलते हुए युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से जा टकराए. टक्कर इतनी जोर की थी कि कोंस्टस भी जवाब में कोहली को घूरने लगे. यह घटना ऐसे समय में आई जब कोंस्टस लगातार चौके और छक्के लगा रहे थे. बुमराह की गेंदबाजी पर पिछली 4483 गेंदों तक कोई बल्लेबाज सिक्स नहीं लगा पाया था, लेकिन कोंस्टस ने उस सिलसिले को भी तोड़ दिया है.
विराट कोहली और सैम कोंस्टस की बहस इससे पहले जोर पकड़ती तभी अंपायरों ने बीच-बचाव किया. वहीं कोंस्टस के साथी उस्मान ख्वाजा ने भी उन्हें समझाया. बता दें कि इसी पारी में मोहम्मद सिराज ने भी 19 वर्षीय कोंस्टस को स्लेज किया था, जिसके बाद उन्होंने खूब चौके और छक्कों की बारिश की. बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 21 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्होंने जसप्रीत बुमराह के एक ही ओवर में 18 रन बटोर कर पूरी टीम इंडिया को चौंकाया.
An exchange between Virat Kohli and Sam Konstas.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
- THE BOXING DAY TEST IS HERE.pic.twitter.com/x8O4XCN1Sj
सैम कोंस्टस ने 19 साल और 85 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया है. वो टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. इस सूची में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं, जिन्होंने 18 साल और 193 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें: