WTC Final 2023, India vs Australia: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आईपीएल के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम का हिस्सा हेजलवुड मामूली तौर पर चोटिल होने के बाद 2 हफ्ते पहले स्वदेश वापस लौट गए थे.
अब जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्हें पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया गया है. हेजलवुड अब भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद होने वाली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस स्वदेश आने के बाद हेजलवुड को लगभग एक हफ्ते का जरूरी आराम दिया गया. उन्होंने पिछले हफ्ते गेंदबाजी अभ्यास करना शुरू किया है. आगामी सीरीजों को ध्यान में रखते हुए हम उनके वर्कलोड को धीरे-धीरे आगे बढ़ायेंगे. उन्हें WTC फाइनल और एशेज सीरीज के लिए फिट माना जाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने यूके दौरे के लिए 28 मई को रवाना होगी. जिसमें वह दौरे की शुरुआत 7 जून से भारत के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले के साथ करेगी और इसके बाद उसे 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज का पहला मैच खेलना है.
आईपीएल के इस सीजन सिर्फ 3 मैच खेलकर स्वदेश लौटे हेजलवुड
जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. इस सीजन की शुरुआत में हेजलवुड अपनी एड़ी की चोट से उबर रहे थे और पहले हाफ में नहीं खेल सके. इसके बाद 1 मई को उन्होंने आईपीएल के इस सीजन में अपना पहला मुकाबला खेला. हेजलवुड इस सीजन सिर्फ 3 मैच ही खेलने में कामयाब हो सके और उसमें उन्होंने 9 ओवरों की गेंदबाजी की.
यह भी पढ़ें...
Shubman Gill: शुभमन गिल को लेकर सौरव गांगुली ने कही ऐसी बात, हर किसी की जुबां पर हुआ जिक्र